INDIRA MARATHON

19 नवंबर 2024 को होने वाली 39वी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है धावक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीयन कर सकता है पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरा मैराथन आनंद भवन से शुरू होकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में संपन्न होगी |

REGISTRATION / पंजीकरण

ENGLISH FORM HINDI FORM

Indira Marathon Route

Marathon News

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती 19 नवंबर को अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह इंदिरा मैराथन का 38 वां संस्करण होगा। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के मैदान को तैयार किया जा रहा है। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों को रजिस्‍ट्रेशन में सुविधा दी गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 19 नवंबर 1985 को इंदिरा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो निरंतर 1989 तक चली। 1990 में इस मैराथन का आयोजन देहरादून में आयोजित किया गया। हालांकि भारी विरोध व मांग के बाद 1991 वें से पुन: प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज में किया जाने लगा और बीते वर्ष 2020 में कोरोना लाॅकडाउन के दौरान इस प्रतियोगिता पर दोबारा ब्रेक लगा था। खेल आयोजनों को छूट दिए जाने के क्रम में इस बार इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

इंदिरा मैराथन में इस बार भी आफलाइन के साथ आनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा खिलाड़ियों को मिल सकेगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के तौर पर दो लाख रुपये, द्वितीय पर एक लाख व तृतीय पुरस्कार के तौर पर 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि 11 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दस-दस हजार रुपये दिए जाएंगे। मैराथन की दूरी पुरुष व महिला दोनों वर्गों दोनों के लिए 42.195 किमी होगी।

Contact us

इंदिरा मैराथन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके ईमेल आईडी पर बेझ दें
चेस्ट न. लेने के लिए आधार कार्ड लाना आवश्यक है

indiramarathonprayagraj@gmail.com

7905920667     9368080861